भटेड़ा । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेड़ा गांव में शारदीय नवरात्रि समापन के उपलक्ष में सोमवार को गांव में स्थित लोगों के आस्था का धाम सांड माता मंदिर से नेजा की सवारी निकली।
भटेड़ा । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेड़ा गांव में शारदीय नवरात्रि समापन के उपलक्ष में सोमवार को गांव में स्थित लोगों के आस्था का धाम सांड माता मंदिर से नेजा की सवारी निकली।
सांड माता के नेजा की सवारी निकली देखने को उमड़ा लोगों का हूजुम
दिनेश कुमार सुवालका
भटेड़ा । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेड़ा गांव में शारदीय नवरात्रि समापन के उपलक्ष में सोमवार को गांव में स्थित लोगों के आस्था का धाम सांड माता मंदिर से नेजा की सवारी निकली। दोपहर 12:00 बजे शुरू होकर गांव के धार्मिक पनगटिया तालाब पर सांड माताजी की शाही सवारी की शोभायात्रा नेजा गाजे-बाजे के साथ दोपहर 12: 30 बजे पहुंची। तालाब पर माता रानी की पूजा अर्चना की गई। व घटस्थापना पर बोए गए जुआरे का विसर्जन किया गया। तथा माता रानी की वर्षो पुरानी पारंपारिक शोभायात्रा नेजा निकाला गया। इस नेजा में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नेजा का आनंद लिया। नेजा की सवारी के दौरान भक्तगणों के माता रानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा नेजा धार्मिक पनगटिया तालाब से मंदिर तक पुनः पहुंचने के लिए गांव के तेजाजी चौक, बालाजी मंदिर व चांद बाई बरगद के यहां से शीतला माता चौक होते हुए मंदिर पर नेजा की सवारी पहुंची। साथ ही गांव के बड़ी संख्या में बच्चे ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0