चुनावी साल में पहली बार दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट को कांग्रेस की झोली में डालने की कोशिश की। यहां सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं भीलवाड़ा शहर को क्या श्राप लग गया, जहां कांग्रेस को आशीर्वाद नहीं मिलता। उन्होंने लोगों से कहा कि इस चुनाव में भीलवाड़ा शहर समेत सभी सीटें कांग्रेस को दे दें तो क्रांति आ जाएगी।
मुख्यमंत्री मंगलवार अपराह्न को भीलवाड़़ा शहर के लेबर कॉलोनी में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने आए थे। शिविर निरीक्षण के बाद उन्होंने सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाएं गिनाई। साथ ही कहा कि कांग्रेस शासन में पहले भी अच्छी जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में शुरू की गई थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने कई योजनाओं को ठप कर दिया। सभा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, विधायक गायत्रीदेवी सहाड़ा, रामपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
मोदी से करूंगा अपील
गहलोत ने सम्बोधन में कहा कि सीपी जोशी रेल मंत्री बने तो भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्ट्री लगाने की योजना लाए। फैक्ट्री लगती तो हजारों को रोजगार मिलता। केन्द्र में दिमोदी सरकार आते ही रेलवे के तमाम प्रोजेक्ट को बंद कर या। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को नाथद्वारा आ रहे हैं। मैं भी वहां जाऊंगा। उनसे अपील करूंगा कि जो काम हमने शुरू किया है। उन्हें बंद नहीं करना चाहिए।
Comments 0