सावन के पहले सोमवार को क्षेत्र भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का ताता लगा रहा तथा शिवालय हरहर महादेव बमबम भोले के जयकारों से गूंज उठा
सावन के पहले सोमवार को क्षेत्र भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का ताता लगा रहा तथा शिवालय हरहर महादेव बमबम भोले के जयकारों से गूंज उठा
सावन के पहले सोमवार को हरहर महादेव, बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा शिवालय।
महावीर वैष्णव
महुवा । कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में सावन के पहले सोमवार को क्षेत्र भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का ताता लगा रहा तथा शिवालय हरहर महादेव बमबम भोले के जयकारों से गूंज उठा सोमवार को आसन महादेव, ऊवली नदी किनारे महादेव, गुप्तेश्वर महादेव,सीताकुंड महादेव,राम डूंगरी महादेव,त्रिवेणी संगम महादेव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना जल,दूध,बिल्वपत्र,जलाभिषेक सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान दिनभर जारी रहे। वही सावन के पहले सोमवार को सुबह त्रिवेणी संगम तट से कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। जो मानपुरा,होते हुए।कावड़ यात्रा महुआ कस्बे में 12:00 करीबन पहुंची। जहा कस्बे में कावड़ियो ने कावड़ को कंधे पर रख कर डीजे की धुन पर गाते हुए चल रहे थे।कावड़ यात्रा श्री नगर गांव में पहुंची। श्री नगर स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव का कावड़ में जल भर कर लेकर आये जिससे भगवान शिव का जलाअभिषेक किया। महाआरती कर प्रसाद वितरण की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0